Close

तिगरी गंगा मेला-2025

तिगरी मेला-2025 में पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा रात्रि में घाट व सेक्टरों का निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा आज रात्रि में तिगरी मेला-2025 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिगत मेला क्षेत्र के विभिन्न घाटों, सेक्टरों एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मेला क्षेत्र में की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं, पुलिस बल की ड्यूटी, पार्किंग, बैरियर, यातायात डायवर्जन, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, तथा श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विस्तृत रूप से जायजा लिया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने सम्बन्धित अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण, रात्रि सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, गुमशुदा बच्चों/वृद्धों की सहायता, एवं आकस्मिक स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सतर्कता व संवेदनशीलता के साथ अपनी ड्यूटी निभाने तथा श्रद्धालुओं से विनम्र व्यवहार करने के निर्देश दिए।