तिगरी मेला-2025 के सकुशल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक अमरोहा का निरीक्षण
तिगरी मेला-2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन एवं समुचित पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा आज दिनांक 28.10.2025 को मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली मेला, विभिन्न घाटों, सेक्टरों, पार्किंग स्थलों एवं मुख्य मार्गों पर की गई बैरिकेडिंग व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया गया। उन्होंने मौके पर तैनात पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, यातायात संचालन, ड्यूटी प्वाइंट, प्रकाश व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं के आवागमन मार्ग आदि के संबंध में निम्नलिखित बिन्दुओ के सम्बन्ध में पुलिसकर्मियो को निर्देशित किया गया।-
1. प्रत्येक घाट, सेक्टर एवं पार्किंग स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे।
2 .श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
3. भीड़ वाले क्षेत्रों में निरंतर पेट्रोलिंग एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाए।
4. गंगा स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाए।
5. खोया-पाया केन्द्रों, प्राथमिक उपचार केन्द्रों एवं नियंत्रण कक्षों को पूर्ण रूप से सक्रिय रखते हुए आमजन को त्वरित सहायता प्रदान की जाए।
6. बोट पर तैनात एसडीआरएफ टीम को लगातार स्नान क्षेत्र में भ्रमण करने एवं श्रद्धालुओं को गहरे पानी में स्नान न करने हेतु लगातार एनाउन्समेन्ट करने हेतु बताया गया ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मेला जैसे विशाल आयोजन में अनुशासन, तत्परता एवं संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सभी अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना या समस्या पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, जिससे मेला पूर्णतः सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं श्रद्धालुओं के लिए सुगम बना रहे।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया एवं क्षेत्राधिकारीगण, कोतवाल मेला, सेक्टर प्रभारीगण, यातायात अधिकारीगण तथा अन्य पुलिस बल उपस्थित रहे।