तिगरी मेला-2025 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा समीक्षा गोष्ठी आयोजित
आज रात्रि पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा तिगरी मेला-2025 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र में नियुक्त जोनल प्रभारी, सेक्टर प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों के साथ एक समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा मेला क्षेत्र में की जा रही सुरक्षा, ट्रैफिक एवं भीड़ प्रबंधन व्यवस्था की समीक्षा करते हुए समस्त अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतने, भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने तथा श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अफवाह की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन कैमरों तथा कंट्रोल रूम के माध्यम से मेला क्षेत्र की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिये।
गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया एवं क्षेत्राधिकारीगण, कोतवाल मेला, यातायात अधिकारीगण तथा अन्य पुलिस बल उपस्थित रहे।