Close

तिगरी गंगा मेला 2025

तिगरी गंगा मेला-2025 के सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्नता हेतु पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा समीक्षा गोष्ठी आयोजित

पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा तिगरी गंगा मेला-2025 के सुचारू, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र में नियुक्त जोनल प्रभारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एक समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी।

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा मेला क्षेत्र के घाटों, पार्किंग स्थलों, मार्ग व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन तथा आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया व्यवस्था आदि बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा की गयी। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता, सक्रियता एवं समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिये।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा सर्वोपरि है। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे, भीड़ प्रबंधन के लिये बैरिकेडिंग व रूट डायवर्जन प्रभावी रूप से कार्य करें तथा जल पुलिस, गोताखोर एवं बचाव दल हर समय अलर्ट रहें।
उन्होंने विशेष रूप से निर्देशित किया कि घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रसारण एवं खोया-पाया केन्द्र की कार्यप्रणाली सुचारू रहे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा, क्षेत्राधिकारीगण, जोनल प्रभारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सम्बंधित थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।