तिगरी मेला-2025 का सकुशल समापन — पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा गंगा घाट पर पूजा-अर्चना कर पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
जनपद अमरोहा में गंगा तट पर आयोजित तिगरी मेला-2025 का सफलतापूर्वक समापन पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के कुशल निर्देशन एवं नेतृत्व में सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
तिगरी गंगा मेला 2025 के समापन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगणों, थानाध्यक्षों एवं मेला ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल के साथ गंगा घाट पर विधिवत पूजा-अर्चना कर मां गंगा से जनपद में सुख-शांति, समृद्धि एवं सुरक्षा की कामना की गई। पूजन उपरान्त पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा पुलिसकर्मियों हेतु भोज (बड़ा खाना) का आयोजन किया गया, जिसमें मेला ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमरोहा ने तिगरी मेला-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मानित किया। मेला समापन कार्यक्रम के दौरान जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थानाध्यक्षगण, पुलिस लाइन अधिकारी, महिला पुलिस कर्मी, ट्रैफिक पुलिस, कंट्रोल रूम टीम सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
अमरोहा पुलिस द्वारा तिगरी मेला-2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, खोया-पाया केंद्र, सीसीटीवी निगरानी, रूट डायवर्जन, पुलिस सहायता केंद्रों आदि के माध्यम से उत्कृष्ट व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं, जिसकी सराहना श्रद्धालुओं एवं आमजन द्वारा खुलकर की गई।