Close

तिगरी गंगा मेला-2025

तिगरी मेला-2025 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण

आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा तिगरी मेला-2025 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहनों के प्रवेश एवं निकास मार्ग, बैरिकेडिंग व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन पॉइंट, पार्किंग एरिया, साइन बोर्ड एवं श्रद्धालुओं की आवाजाही की व्यवस्था का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया।

इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यातायात सुचारू रखने, अव्यवस्था से बचाव, एम्बुलेंस/फायर ब्रिगेड मार्ग हमेशा निर्बाध रखने तथा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस दिशा में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। साथ ही पार्किंग स्थलों पर उचित दिशा-सूचक बोर्ड, रात्रि में प्रकाश व्यवस्था तथा वाहनों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के भी निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी कहा गया कि भारी भीड़ के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी अपने निर्धारित पॉइंट पर सतर्क रहते हुए वाहन चालकों को शालीनता पूर्वक आवश्यक दिशा-निर्देश दें एवं मेला क्षेत्र में किसी प्रकार का जाम न लगे, पुलिस अधीक्षक अमरोहा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं सुगम आवागमन अमरोहा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।