तिगरी मेला-2025 के सफल, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण आयोजन के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा आज रात्रि में मेला क्षेत्र में नियुक्त सभी घाट चौकी प्रभारियों के साथ एक समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम आवाजाही, गुमशुदा व्यक्तियों की त्वरित खोज, असामाजिक तत्वों पर प्रभावी निगरानी तथा महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये।
उन्होंने सभी घाट चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर गश्त, बीट व्यवस्था सुदृढ़ रखने, तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित व प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही ड्यूटी में लापरवाही या शिथिलता बरतने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी भी दी।
महोदय ने कहा कि तिगरी मेला जनपद का एक प्रमुख धार्मिक आयोजन है, अतः प्रत्येक पुलिसकर्मी को पूर्ण जिम्मेदारी, सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को निर्भय एवं सुरक्षित वातावरण प्राप्त हो सके।