Close

तिगरी गंगा मेला-2025

तिगरी मेला-2025 में पुलिस अधीक्षक अमरोहा एवं एडीएम अमरोहा द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों की ब्रीफिंग एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन

तिगरी मेला-2025 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आज दिनांक 29 अक्टूबर, 2025 को पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद एवं अपर जिलाधिकारी अमरोहा द्वारा मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात समस्त अधिकारीगण एवं पुलिस कर्मियों की संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की गयी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी अधिकारी/कर्मचारियों को अपने-अपने दायित्वों के प्रति सजग, सतर्क एवं संवेदनशील रहते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि तिगरी मेला जनपद का ऐतिहासिक व धार्मिक आयोजन है, अतः मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी ड्यूटी कर्मियों को यह भी निर्देशित किया गया कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों, घाटों, पार्किंग स्थलों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में सतत पेट्रोलिंग, ड्रोन मॉनिटरिंग एवं सार्वजनिक घोषणाओं के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए तथा खोए हुए बच्चों व वृद्धों की सहायता के लिए मेला नियंत्रण कक्ष एवं मिशन शक्ति केन्द्र सक्रिय रूप से कार्य करें। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा तिगरी मेला परिसर में निशुल्क चिकित्सा कैम्प का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस कैम्प में श्रद्धालुओं एवं ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के लिए प्राथमिक उपचार, स्वास्थ्य जांच एवं औषधि वितरण की व्यवस्था की गयी है। इस अवसर पर एडीएम अमरोहा, अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा, अपर पुलिस अधीक्षक बिजनौर, क्षेत्राधिकारीगण, कोतवाल मेला, मेला अधिकारीगण, चिकित्सा विभाग के अधिकारी, ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल एवं मेला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अंत में पुलिस अधीक्षक अमरोहा ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपने व्यवहार एवं कार्यशैली से पुलिस की जनसेवा एवं सहयोगी छवि को और सशक्त बनाएं तथा मेला को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।