तिगरी मेला 2025 को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के दष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद व जिलाधिकारी अमरोहा श्रीमती निधि गुप्ता वत्स द्वारा नाव से गंगा घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
आज दिनांक 30.10.2025 को पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद एवं जिलाधिकारी अमरोहा श्रीमती निधि गुप्ता वत्स द्वारा तिगरी मेला-2025 के दौरान सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु नाव के माध्यम से गंगा घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान घाटों पर की गई सुरक्षा, श्रद्धालुओं की सुविधा, साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था का गहनता से अवलोकन किया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण एवं राहत-रेस्क्यू व्यवस्था के प्रति विशेष सतर्कता बरती जाए। जल पुलिस, पीएसी गोताखोर दल एवं एनडीआरएफ की टीम लगातार सक्रिय रहें तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। समन्वय एवं सतर्कता के साथ कार्य करते हुए तिगरी मेला-2025 को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं सकुशल रूप से सम्पन्न कराया जाए।