तिगरी मेला-2025 में श्रद्धालुओं एवं आमजन के कल्याण, जागरूकता तथा युवाओं के भविष्य निर्माण को दृष्टिगत रखते हुए अमरोहा पुलिस द्वारा दो जनहितकारी शिविर निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य परामर्श शिविर तथा उच्च शिक्षा और अकादमिक करियर परामर्श शिविर लगाये गये हैं । पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा आज दोनों शिविरों का निरीक्षण कर विशेषज्ञों से संवाद कर शिविरों की व्यवस्थाओं एवं लोगों की सहभागिता की जानकारी ली तथा श्रद्धालुओं, विद्यार्थियों और आमजन से इन निःशुल्क शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की ।
निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर में यशोदा हॉस्पिटल, गाजियाबाद की प्रसिद्ध क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. शोभा शर्मा एवं डॉ. भावना तिवारी द्वारा तनाव, अवसाद, अनिद्रा, नशे की लत, भय, चिंता एवं अन्य मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से सम्बंधित परामर्श निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।
वहीं, उच्च शिक्षा एवं अकादमिक करियर परामर्श शिविर में IGNOU रीजनल सेंटर, नोएडा से आए विशेषज्ञ — श्री राजीव कुमार (असिस्टेंट रजिस्ट्रार), डॉ. अंजना (डिप्टी डायरेक्टर) एवं डॉ. सिबास मुखर्जी (सीनियर रीजनल डायरेक्टर) द्वारा युवाओं को उच्च शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, पीएचडी, NET-JRF, GATE, CUET, शोध एवं असिस्टेंट प्रोफेसरशिप से जुड़ी मार्गदर्शी जानकारी दी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा आज दोनों शिविरों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने विशेषज्ञों से संवाद कर शिविरों की व्यवस्थाओं एवं लोगों की सहभागिता की जानकारी ली। महोदय ने कहा कि अमरोहा पुलिस न केवल जनसुरक्षा बल्कि जनजागरण और जनसेवा के प्रति भी समर्पित है। तिगरी मेला जैसे विशाल आयोजन में ये दोनों पहल समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य और जागरूकता की दिशा में नई प्रेरणा देंगी।
उन्होंने श्रद्धालुओं, विद्यार्थियों और आमजन से अपील की कि वे इन निःशुल्क शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ तथा अपने जीवन और समाज में सकारात्मक बदलाव लाएँ।