Close

तिगरी गंगा मेला 2025

हवन-पूजन एवं गंगा की जलधारा में दुग्धाभिषेक के साथ तिगरीधाम गंगा मेले का शुभारंभ
जनप्रतिनिधिगण एवं मंडलायुक्त मुरादाबाद मंडल, पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद, पुलिस अधीक्षक अमरोहा व जिलाधिकारी अमरोहा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

आज पावन तिगरी मेला-2025 का शुभारंभ धार्मिक परंपराओं के अनुसार हवन-पूजन और गंगा की पवित्र धारा में दुग्धाभिषेक के साथ हुआ। इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों, मंडलायुक्त मुरादाबाद मंडल श्री आंजनेय कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद श्री मुनिराज जी, पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद, जिलाधिकारी अमरोहा श्रीमती निधि गुप्त वत्स सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अधिकारियों एवं श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर आयोजित हवन में आहुतियां अर्पित कीं तथा गंगा मैया की आरती कर मेले के सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने की कामना की। आरती और वैदिक मंत्रोच्चारण से पतित पावनी गंगा का तट भक्तिमय वातावरण में गूंज उठा।

इस दौरान मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग स्थल, घाटों की साफ-सफाई एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया गया।
अमरोहा पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वे मेले में अनुशासन, स्वच्छता एवं सहयोग बनाए रखें ताकि यह पावन मेला शांति, सुरक्षा और श्रद्धा का प्रतीक बन सके।