तिगरीधाम गंगा मेले में जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दीपदान एवं गंगा आरती कर की गई जनकल्याण की मंगल कामना
तिगरीधाम गंगा मेला-2025 के पावन अवसर पर आज सायंकाल जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंगा तट पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडलायुक्त मुरादाबाद मंडल श्री आंजनेय कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद श्री मुनिराज जी, पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद, एवं जिलाधिकारी अमरोहा श्रीमती निधि गुप्त वत्स सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने गंगा तट पर दीप प्रज्वलित कर जनपद एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की तथा गंगा जी की आरती में भी सम्मिलित हुए।
गंगा मैया की आरती एवं दीपदान के दौरान वातावरण में आस्था और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। हज़ारों श्रद्धालुओं द्वारा प्रवाहित दीपों से गंगा की धारा आलोकित हो उठी, जिससे पूरा तिगरीधाम परिसर अद्भुत एवं दिव्य दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने उपस्थित श्रद्धालुओं से अपील की कि वे मेले के दौरान स्वच्छता, शालीनता एवं अनुशासन बनाए रखें तथा पुलिस व प्रशासन के निर्देशों का पालन कर सकुशल एवं शांतिपूर्ण मेला सम्पन्न कराने में सहयोग करें।