तिगरी मेला-2025 के अवसर पर आज मंडलायुक्त मुरादाबाद मंडल श्री आंजनेय कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद श्री मुनिराज जी, पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद तथा जिलाधिकारी अमरोहा श्रीमती निधि गुप्त वत्स द्वारा मेला परिसर में स्थापित कृषि प्रदर्शनी का सघन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं अन्य शासकीय संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। इन स्टालों पर आधुनिक कृषि उपकरणों, नवीनतम तकनीकों, जैविक खेती, ड्रिप सिंचाई, फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के उपायों तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि बीमा योजना, पीएम किसान ड्रोन योजना आदि से संबंधित जानकारी दी जा रही थी।
मंडलायुक्त महोदय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले में आए किसानों को नई तकनीकों की व्यवहारिक जानकारी सरल भाषा में उपलब्ध कराई जाए, ताकि अधिक से अधिक किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों से संवाद करते हुए नवीन प्रयोगों एवं तकनीकी नवाचारों की सराहना की और कहा कि “कृषि प्रदर्शनी न केवल किसानों के लिए सीखने का मंच है, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।”
पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री मुनिराज जी ने मेला क्षेत्र की समग्र सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुगमता सुनिश्चित करने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए समुचित प्रबंधों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अमरोहा पुलिस द्वारा अपनाई गई सुरक्षा रणनीति और सर्कुलेशन प्लान अनुकरणीय हैं।
पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद ने बताया कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कंट्रोल रूम, ड्रोन निगरानी, गंगा घाटों पर जल पुलिस, खोया-पाया केंद्र, ट्रैफिक कंट्रोल पोस्ट एवं महिला हेल्प डेस्क जैसी व्यवस्थाएं लगातार प्रभावी रूप से संचालित हैं। उन्होंने कहा कि मेला सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो, इसके लिए पुलिस सतर्कता के साथ ड्यूटी पर तैनात है।
जिलाधिकारी अमरोहा श्रीमती निधि गुप्त वत्स ने प्रदर्शनी में भाग ले रहे विभागीय प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि “कृषि प्रदर्शनी किसानों के लिए प्रेरणास्रोत है। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होती है और किसान नई दिशा प्राप्त करते हैं।” उन्होंने किसानों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने की अपील की।
निरीक्षण के उपरांत अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत, चिकित्सा एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं और किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।