आज दिनांक 25 अक्टूबर, 2025 को जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स जी की अध्यक्षता में गंगा तिगरी मेला स्थल पर मेला की चल रही तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी महोदया द्वारा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमरोहा, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड अमरोहा, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग गजरौला और अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अमरोहा, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण अमरोहा की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग से सड़कों के कार्यों की प्रगति और क्षेत्र की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जो कार्य शेष हैं उसक समय से पूर्ण कर लिया जाए और सड़के प्लेन होनी चाहिए इस बात का विशेष ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि सभी सुविधाएं पिछली बार से बेहतर हो श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की भी असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा उन्होंने कहा कि प्रकाश से ही मेला की शोभा, सुरक्षा और रौनक है।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि लगातार व्यवस्थाओं के दृष्टिगत समीक्षा की जा रही है और संबंधित अधिकारियों द्वारा विकसित किया जा रहा है उन्होंने कहा कल तक घाट तैयार की कर लिए जाएंगे। मेले में लोग आ रहे हैं उन्हें सही जगह पर बसाया जा रहा है सड़कों को चौड़ी किया गया है ताकि किसी प्रकार की समस्या ना हो और लोगों को सुगमता आने-जाने में रहे। उन्होंने कहा सेक्टर और पुलिस चौकी बना दिए गए हैं और आज लगाए गए पुलिस कर्मी मेला स्थल पर आ जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेल को अधिक भव्य, दिव्य और सुरक्षित बनाया जा रहा है और उक्त मेले में 50 टेंट की टेंट सिटी बनाई जा रही है। गली और चौक को सुंदर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है और मेला अधिक सुंदर हो इसके लिए कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा सभी सेक्टर पूर्ण हो चुके हैं उन्होंने कहा अब तक जलस्तर बढ़ने का चैलेंज था जिसे अब कोई परेशानी नहीं है अब जलस्तर नहीं बढ़ेगा इसके लिए संबंधित से वार्ता कर ली गई है।
उन्होंने निर्देश दिए की पानी न बड़े और घाटों पर इस प्रकार बेरिगेडिंग की जाए की स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने मीडिया सेंटर, कोतवाली निर्माण आदि का जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बाढ़खंड के अधिकारी को निर्देशित किया किया कि घाटों के किनारे पर सावधानी के तौर पर साइन बोर्ड लगाया जाए जिसपर क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए लिखा हो। उन्होंने ऐसे बोर्ड ज्यादा से ज्यादा लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी और अधिशासी अधिकारी को शौचालय, चेंजिंग रूम और साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित घाट उपलब्ध कराने के दृष्टिगत घाटों को बेहतर और सुरक्षात्मक बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने तिगरी गंगा मेला को भव्य, दिव्य, सुरक्षित और आकर्षक बनाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्रीमती गरिमा सिंह, उपजिलाधिकारी धनौरा श्रीमती विभा श्रीवास्तव, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हसनपुर श्री राजपाल सैनी, जिला महामंत्री भाजपा श्री अभिनव कौशिक, डिप्टी कलेक्टर बृजपाल सिंह एवं शशि भूषण पाठक, लोक निर्माण विभाग, बाढ़ खंड सहित संबंधित अधिकारी और कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।