Close

तिगरी गंगा मेला 2025

तिगरी मेला-2025 में रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, पुलिस अधीक्षक अमरोहा ने किया उद्घाटन एवं विजेता टीम को किया सम्मानित

तिगरी मेला-2025 के अंतर्गत आज मेले परिसर में जनपद अमरोहा पुलिस द्वारा एक मनोरंजक रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न टीमों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों में रोमांच और जोश देखने योग्य रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने प्रतिभाग करने वाली टीमों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि – “ऐसे आयोजनों से टीम भावना, खेल भावना एवं आपसी सहयोग की भावना विकसित होती है, जो समाज में एकता और समरसता को बढ़ावा देती है।”

कड़े मुकाबले के बाद विजेता टीम को पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मेला क्षेत्र में उपस्थित अधिकारीगण, पुलिस कर्मी एवं स्थानीय नागरिकों ने भी प्रतियोगिता का आनंद लिया और खिलाडियों का उत्साह बढ़ाया।

अमरोहा पुलिस द्वारा तिगरी मेला-2025 को सकुशल एवं मनोरंजक रूप से सम्पन्न कराने हेतु निरंतर प्रयास जारी हैं।