आज दिनांक 26.10.2025 को पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा तिगरी मेला कोतवाली स्थित सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये
पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा मेला नियंत्रण कक्ष, अभिलेख संधारण, तकनीकी उपकरणों की कार्यप्रणाली तथा सीसीटीएनएस सिस्टम के संचालन की विस्तृत जानकारी ली गई। महोदय ने सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि समस्त अभिलेखों का समय से अद्यतन किया जाए एवं तकनीकी प्रणाली को पूर्ण रूप से क्रियाशील रखा जाए, जिससे मेला अवधि में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या उत्पन्न न हो, साथ ही महोदय द्वारा मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस बल की ड्यूटी व्यवस्था, संचार प्रणाली तथा आवश्यक संसाधनों की भी समीक्षा की गई और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये कि सभी व्यवस्थाएँ सुदृढ़ एवं प्रभावी रूप से संचालित रहें।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अखिलेश भदौरिया एवं क्षेत्राधिकारीगण एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।