Close

तिगरी गंगा मेला-2025

पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा ऐतिहासिक राजकीय तिगरी मेला-2025 में पुलिस कर्मियों के मेस की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

आज दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा ऐतिहासिक राजकीय तिगरी मेला-2025 में ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल हेतु स्थापित पुलिस मेस का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मेस में बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता, जल व आवश्यक व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि मेले में ड्यूटी कर रहे समस्त पुलिसकर्मी हमारे दायित्वों की रीढ़ हैं, अतः उनके खानपान व विश्राम की व्यवस्था संतोषजनक होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक महोदय ने भोजन का स्वाद भी लिया एवं उपस्थित कर्मियों से उनकी सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पुलिस कर्मियों के भोजन की गुणवत्ता एवं स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा भोजन समय से सभी को उपलब्ध कराया जाए।