Close

तिगरी गंगा मेला-2025

पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा तिगरी मेला-2025 को सकुशल व शांतिपूर्ण संपंन कराने के दृष्टिगत मेला के विभिन्न ड्यूटी प्वाइंट, यातायात बैरियर एवं गंगा घाट का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये

आज दिनांक 27.10.2025 को पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा तिगरी मेला-2025 के दृष्टिगत मेला के विभिन्न पुलिस ड्यूटी प्वाइंटों, यातायात बैरियरों एवं गंगा घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। महोदय ने निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु सभी बैरियरों पर सतर्कता के साथ ड्यूटी की जाए तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न होने पाए। साथ ही, गंगा घाट का निरीक्षण कर महोदय ने स्नान हेतु आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए । महोदय ने यह भी निर्देशित किया कि ड्यूटी पर तैनात समस्त पुलिस कर्मी सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा मेला शांतिपूर्वक एवं सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।