पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा तिगरी मेला-2025 को सकुशल/शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए मेला ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण की ब्रीफिंग की गयी व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये
आज दिनांक 27.10.2025 को पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा कोतवाली तिगरी मेला परिसर में तिगरी मेले में लगायी गयी अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफिंग कर मेले के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी तथा पुलिस/प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था के सम्बन्ध में अवगत कराया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा व समस्त क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहे । ब्रीफिंग में विभिन्न बिन्दुओं को पालन करने हेतु बताया गया जो निम्नवत है-
1. सभी कर्मचारी समय से ड्यूटी पर पहुंचे व अच्छी साफ सुथरी वर्दी धारण करे, अनुशासित रहे ।
2. ड्यूटी पर पहुंचने से पूर्व अपने ड्यूटी स्थल को भलि भाति समझ ले, समझ में न आये तो सक्षम अधिकारी से समाधान करा ले ।
3. ड्यूटी के दौरान प्रत्येक कार्यवाही में दृढता, शालीनता व निष्पक्षतापूर्वक कार्य करे ।
4. ड्यूटी के दौरान किसी के साथ क्रोध/दुव्यर्वहार न करे और न ही किसी के साथ अशिष्ट भाषा का प्रयोग करे ।
5. असमाजाकि तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखे जिससे छेडखानी जैसी कोई भी घटना घटित न हो ।
6. महिला श्रद्धालुओं के साथ समस्या होने पर महिला कर्मचारी सम्पर्क कर समस्या का निदान करे ।
7. हर छोटी से छोटी घटना को महत्वपूर्ण समझे एवं उनकी सूचना सक्षम अधिकारी को दे ।
8. ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी/कर्मचारी अपने ड्यूटी स्थल के आस-पास के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के नाम व मोबाइल नम्बर अपने पास रखे ।
9. किसी प्रकार की घटना होने पर तत्काल उस स्थान पर पहुंचे और समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित करे ।
10. ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारी प्रत्येक दशा में अपने साथ दंगा नियंत्रण उपकरण, टार्च इत्यादि रखेंगे ।
11. श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित आवागमन हेतु एवं यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया
अन्त में मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों से अपेक्षा की गई कि सभी अपनी ड्यूटिया को भलि भाति अंजाम देंगे और तिगरी मेला -2025 को सकुशल/शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने में सफल रहेंगे ।