Close

तिगरी गंगा मेला-2025

पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा तिगरी मेला-2025 की शान्तिपूर्ण सम्पन्नता हेतु अधिकारियों के साथ की गयी गोष्ठी

पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा तिगरी मेला-2025 के सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारीगण एवं प्रभारियों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गयी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अधिकारियों को मेला क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए कानून-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अफवाह की स्थिति में तत्काल प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
महोदय ने सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी ड्यूटियों पर पूर्ण निष्ठा, संवेदनशीलता एवं समर्पण भाव से कार्य करने हेतु प्रेरित किया तथा आमजन से संवाद बनाये रखते हुए सहयोगात्मक वातावरण में कार्य करने पर बल दिया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षकगण, एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।