Close

तिगरी गंगा मेला-2025

तिगरी मेला-2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण

आज दिनांक 27.10.2025 को पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा तिगरी मेला-2025 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत मेला क्षेत्र स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कंट्रोल रूम में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, कवरेज एरिया, तकनीकी व्यवस्था एवं रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम का अवलोकन किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र के प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थल, मार्ग एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना न रहे।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्क रहते हुए किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी बताया कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर निरंतर नजर रखी जा रही है तथा मेला क्षेत्र में पुलिस बल को चाक-चौबंद रखा गया है