Close

तिगरी गंगा मेला-2025

तिगरी मेला-2025 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा रात्रि में सेक्टर एवं घाट प्रभारियों के साथ गोष्ठी

पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा आज रात्रि में तिगरी मेला-2025 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र में नियुक्त समस्त सेक्टर प्रभारीयों एवं घाट प्रभारियों के साथ एक समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, लावारिस वस्तुओं की जांच, गुमशुदा व्यक्तियों की सहायता, प्रकाश व्यवस्था तथा मिशन शक्ति केन्द्रों के संचालन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने-अपने सेक्टरों एवं घाटों पर सतत् गश्त एवं निगरानी रखें तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
महोदय ने यह भी कहा कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रत्येक पुलिसकर्मी विनम्र व्यवहार एवं सहयोगपूर्ण रवैया अपनाएँ। साथ ही उन्होंने महिला श्रद्धालुओं एवं बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
अंत में पुलिस अधीक्षक अमरोहा ने कहा कि सभी अधिकारीगण टीम भावना से कार्य करते हुए मेला-2025 को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराएँ।