Close

तिगरी गंगा मेला 2025

तिगरी मेला-2025 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा आज रात्रि में मेला क्षेत्र के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, प्रकाश व्यवस्था, महिला सुरक्षा तथा जल पुलिस की तत्परता का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा सर्वोपरि है, इसलिए सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने ड्यूटी पॉइंट पर पूर्ण सतर्कता, सजगता एवं जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाएं।
महोदय द्वारा अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तत्काल एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, साथ ही श्रद्धालुओं के साथ शालीन व सहयोगात्मक व्यवहार बनाए रखें, जिससे मेला शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो सके।