तिगरी मेला-2025 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा मेला क्षेत्र का निरीक्षण
तिगरी मेला-2025 के सफल, सकुशल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा मेला क्षेत्र के विभिन्न घाटों, मार्गों एवं प्रमुख स्थलों का व्यापक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान श्री अमित कुमार आनंद द्वारा मेला क्षेत्र में नियुक्त पुलिस बल की तैनाती, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, नाव सुरक्षा, एवं श्रद्धालुओं की सुविधा से सम्बन्धित व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन किया गया।
महोदय ने मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने दायित्वों के प्रति सतर्क रहते हुए कर्तव्यों का निर्वहन करने, भीड़ नियंत्रण, यातायात सुचारू रखने तथा किसी भी आपात स्थिति में तत्परता से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा मेला क्षेत्र में सुरक्षा दृष्टि से की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश भी दिये गये। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को सुरक्षित एवं सहज वातावरण प्रदान करना पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है।
अमरोहा पुलिस द्वारा तिगरी मेला को सकुशल, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण हैं तथा पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैदी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है।