पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा तिगरी मेला-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मेला स्थल, गंगा घाटों, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, मेला पुलिस कोतवाली, पार्किंग स्थलों, ड्रोन निगरानी प्रणाली, यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर मुख्य मार्गों, बैरियरों, प्रवेश एवं निकास मार्गों पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
आज दिनांक 03.11.2025 को पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा तिगरी मेला-2025 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गंगा घाटों, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, मेला पुलिस कोतवाली, पार्किंग स्थलों, ड्रोन निगरानी प्रणाली, यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधन का बारीकी से जायजा लिया। महोदय द्वारा सीसीटीवी कंट्रोल रूम में जाकर निगरानी व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा वहां तैनात पुलिसकर्मियों को कैमरों के माध्यम से भीड़ की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने, संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी लगातार निगरानी रखी जा रही है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बन सके।
महोदय ने यातायात व्यवस्था का भी स्वयं मौके पर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य मार्गों, बैरियरों, प्रवेश एवं निकास मार्गों पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को यातायात में किसी प्रकार की असुविधा न हो । सभी पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे शालीन व्यवहार, सतर्कता और समन्वय के साथ ड्यूटी करें तथा आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें ।
महोदय द्वारा यह भी निर्देश दिया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी सामंजस्य, सतर्कता एवं समर्पण की भावना से कार्य करते हुए तिगरी मेला-2025 को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं सकुशल रूप से सम्पन्न कराएं।