श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली एवं पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा तिगरी मेला-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मेला स्थल, नाव से गंगा घाट, पार्किंग स्थल, रुट/डायवर्जन व्यवस्था, सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
तिगरी मेला-2025 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 04 नवम्बर, 2025 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली, श्री रमित शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंगा घाट, नाव संचालन व्यवस्था, पार्किंग स्थल, भीड़ नियंत्रण, रूट/डायवर्जन व्यवस्था, अस्थायी पुलिस चौकियाँ, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी मॉनिटरिंग रूम आदि का बारीकी से अवलोकन किया गया।
अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल से संवाद कर उन्हें सतर्कता, संवेदनशीलता एवं मानवीय व्यवहार के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सर्वोपरि है, अतः सभी अधिकारी/कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा एवं तत्परता के साथ निभाएँ। श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा मेले की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा गया कि जनपद पुलिस द्वारा की गई व्यवस्थाएँ सराहनीय हैं, साथ ही जहाँ आवश्यक हो वहाँ और बेहतर समन्वय एवं निगरानी रखी जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भीड़ नियंत्रण, यातायात सुगमता, लाउडस्पीकर अनाउंसमेंट, खोया-पाया केंद्र एवं सुरक्षा उपकरणों की कार्यशीलता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा, क्षेत्राधिकारीगण, मेला प्रभारी, यातायात प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
अंत में पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि तिगरी मेला-2025 के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना को रोकने हेतु पुलिस बल मुस्तैदी के साथ निरंतर गश्त व निगरानी रखे तथा श्रद्धालुओं को सुरक्षा का पूर्ण अनुभव कराए।