आज दिनांक 25.10.2025 को पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा ऐतिहासिक राजकीय तिगरी मेला-2025 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत मेला कोतवाली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा पुलिस बल के ठहरने हेतु की गई व्यवस्थाओं, पेयजल, प्रकाश, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का गहनता से जायजा लिया गया। महोदय ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए।
महोदय ने यह भी कहा कि मेला क्षेत्र में तैनात समस्त पुलिस कर्मी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं सजगता के साथ करें ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षा की अनुभूति हो एवं मेला सकुशल सम्पन्न हो सके। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा, क्षेत्राधिकारीगण एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।