आज दिनांक 26.10.2025 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली एवं मंडलायुक्त मुरादाबाद एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद द्वारा पुलिस अधीक्षक अमरोहा व जिलाधिकारी अमरोहा के साथ तिगरी मेला-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मेला स्थल, नाव से गंगा घाट, पार्किंग स्थल, रुट/डायवर्जन व्यवस्था, सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
अवगत कराना है कि आज दिनांक 26.10.2025 को अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली श्री रमित शर्मा एवं मंडलायुक्त मुरादाबाद श्री आंजनेय कुमार सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद श्री मुनीराज जी द्वारा पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद व जिलाधिकारी अमरोहा के साथ आगामी ऐतिहासिक राजकीय तिगरी मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मेला स्थल का निरीक्षण किया गया । महोदय द्वारा मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी व नाव से विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस व्यवस्थापन, पार्किंग स्थल, रुट डायवर्जन व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया । महोदय द्वारा तिगरी मेले में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बनाये गये सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम का निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी कमैरों से सतर्क दृष्टि रखने व ड्रोन कैमरा की मदद से निगरानी कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये तथा किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने वाले के प्रति वैधानिक कार्यवाही की जाये । महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि मेलों में सभी स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाये, कन्ट्रोल रूम से सतर्क दृष्टि रखी जाये, गंगा घाट पर समुचित पुलिस बल लगाकर भीड नियन्त्रण को प्रभावी बनाया जाये, गंगा नदी के किनारे बनाये जाने वालो घाटों पर उचित प्रकाश की व्यवस्था हो ताकि श्रद्धालुओं को स्नान करने में समस्या ना हो । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित आवागमन हेतु यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों, भडकाऊ बयानबाजी या धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त विधिक कार्यवाही की जाये । तिगरी मेला-2025 को सुगन व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भारी पुलिस फोर्स जिसमे महिला पुलिस कर्मी, एनडीआरएफ, पीएसी, घुडसवार पुलिस, होमगार्ड व अन्य पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो सके । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अखिलेश भदौरिया व अन्य पुलिस के अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।