तिगरी मेला-2025 को सकुशल, व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा आज तिगरी मेला क्षेत्र में ड्यूटी हेतु लगाए गए आरटीसी कैंपस डिडौली में प्रशिक्षण प्राप्त रिक्रूट आरक्षियों की ब्रीफ
तिगरी मेला-2025 को सकुशल, व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा आज तिगरी मेला क्षेत्र में ड्यूटी हेतु लगाए गए आरटीसी कैंपस डिडौली में प्रशिक्षण प्राप्त रिक्रूट आरक्षियों की ब्रीफिंग की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने रिक्रूट आरक्षियों को तिगरी मेला जैसे विशाल धार्मिक आयोजन में ड्यूटी के दौरान आवश्यक व्यवहारिक प्रशिक्षण, भीड़ नियंत्रण, श्रद्धालुओं के साथ शालीन व्यवहार, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, तथा आकस्मिक परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी ।
उन्होंने कहा कि तिगरी मेला में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में पुलिस कर्मियों का सतर्क, संयमित एवं संवेदनशील व्यवहार ही मेला की शांति और सुरक्षा की आधारशिला है। प्रत्येक आरक्षी को अपनी ड्यूटी को सेवा, अनुशासन और समर्पण की भावना से निभाना चाहिए। यह भी निर्देशित किया कि सभी रिक्रूट आरक्षी अपने-अपने ड्यूटी पॉइंट पर समय से उपस्थित रहें, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पूर्ण पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना देते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट आरक्षियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह उनके प्रशिक्षण का एक महत्वपूर्ण व्यवहारिक चरण है, जिसमें उन्हें वास्तविक पुलिसिंग, जनसंपर्क एवं सामाजिक उत्तरदायित्व को निकट से अनुभव करने का अवसर मिल रहा है