Close

तिगरी मेला-2025 में अमरोहा पुलिस का सराहनीय कार्य — पुलिस अधीक्षक अमरोहा के निर्देशन में कुल 80 श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से सुरक्षित मिलाया गया

तिगरी मेला-2025 में अमरोहा पुलिस का सराहनीय कार्य — पुलिस अधीक्षक अमरोहा के निर्देशन में कुल 80 श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से सुरक्षित मिलाया गया

तिगरी मेला-2025 के दौरान पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में जनपद अमरोहा पुलिस द्वारा स्थापित पी.ए. सिस्टम कंट्रोल रूम एवं खोया-पाया केन्द्र पर कुल 80 (60 बच्चे व 20 अन्य) खोये हुए श्रद्धालुओं की सूचना प्राप्त हुई जिसमें स्थापित पी.ए. सिस्टम कंट्रोल रूम एवं खोया-पाया केन्द्र के माध्यम से पुलिस ने उत्कृष्ट व मानवीय कार्य करते हुए मेला क्षेत्र में भीड़-भाड़ के दौरान खोये हुए सभी 80 (60 बच्चे व 20 अन्य) श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से सुरक्षित मिलाया।

पुलिस द्वारा मेला क्षेत्र में सतत अनाउंसमेंट कर श्रद्धालुओं को सहयोग हेतु प्रेरित किया गया तथा भीड़ में भटके हुए व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें शीघ्रता से सुरक्षित स्थान पर लाकर उनके परिवारजनों से मिलाया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने संवेदनशीलता, तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।

पुलिस द्वारा मेला क्षेत्र में निरंतर अनाउंसमेंट कर भीड़ में भटके हुए बच्चों की जानकारी दी जा रही थी। तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए पुलिस कर्मियों ने बच्चों की पहचान कर उन्हें सुरक्षित रूप से उनके परिवारजनों के सुपुर्द किया।

इस दौरान बच्चों के परिजनों ने अमरोहा पुलिस की मानवीय व सतर्क पहल की सराहना करते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया।

पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा बताया गया कि “तिगरी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं सुचारु व्यवस्था हेतु पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि जनसेवा की भावना से प्रेरित होकर कार्य कर रही है।”