🌸 मिशन शक्ति 5.0 के तहत अमरोहा पुलिस का एक और अभिनव प्रयास 🌸
तिगरी मेला 2025 के अवसर पर
“स्किल विकास और उच्च शिक्षा से करियर डेवलपमेंट द्वारा महिला सशक्तिकरण”
(अमरोहा पुलिस द्वारा आयोजित कॉन्फ्रेंस)
📅 दिनांक: 2 नवम्बर 2025, रविवार
🕐 समय: दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक
📍 स्थान: तिगरी मेला कार्यक्रम मंचन, सभागार
📘 मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत अमरोहा पुलिस द्वारा आयोजित यह कॉन्फ्रेंस महिलाओं और युवाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त पहल है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उच्च शिक्षा, कौशल विकास, करियर अवसरों, उद्यमिता (Entrepreneurship) और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूक एवं सक्षम बनाना है।
🎓 इस कॉन्फ्रेंस में उच्च शिक्षा और उद्योग जगत के विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स एवं विशेषज्ञ युवाओं से सीधा संवाद करेंगे और उनके प्रश्नों के समाधान देंगे।
कार्यक्रम में युवाओं को बताया जाएगा —
🎓 ग्रेजुएशन के बाद क्या करें?
📚 पोस्ट-ग्रेजुएशन किन क्षेत्रों में करें?
🧠 PhD/NET/JRF/GATE/CUET की तैयारी कैसे करें?
🏛 UPSC, UPPCS, UPPolice व अन्य सरकारी सेवाओं की तैयारी कैसे करें?
💡 StartUp कैसे स्थापित करें और किन सरकारी योजनाओं का लाभ लें?
💰 बिजनेस हेतु लोन, फंडिंग या सीड-कैपिटल कैसे जुटाएं?
💫 यह कॉन्फ्रेंस न सिर्फ जानकारी का माध्यम होगी, बल्कि आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस कदम साबित होगी।
